All Fields Are Mandatory In This Form
Please save this password, this password will be use ferther for SLP.
Student's Image with Signature (200kb Max Size/JPG Only)
महत्वपूर्ण सूचना: छात्र यह सुनिश्चित कर लेवें कि वे वर्तमान Semester/ Year/ Prof. की परीक्षा में बैठने की पात्रता रखते हैं पात्रता न होने पर फॉर्म को महाविद्यालय द्वारा रद्द कर दिया जावेगा एवं इसके जिम्मेदार छात्र स्वयं होंगे. यह ऑनलाइन फॉर्म Valid तब होता है जब इसका ऑनलाइन भुगतान (Payment Done) किया गया हो, जिसमें कि Application number,QR Code,Transaction Id, Payment date, Channel Id आदि का विवरण स्पष्ट रूप से हो अन्यथा फॉर्म निरस्त माना जाता है. पूर्व के रिजल्ट में किसी प्रकार के सुधार के लिए महाविद्यालय से सम्पर्क करें| त्रुटि होने की स्थिति में यदि छात्र द्वारा कोई न्यायालयीन कार्यवाही की जाती है तो महाविद्यालय किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं होगा एवं इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र छात्राओं का होगा। परीक्षार्थी फॉर्म के साथ पूर्व सेमिस्टर/वर्ष परीक्षा की अंकसूची की छाया प्रति अनिवार्यतः संलग्न करें। परीक्षार्थी फॉर्म की सभी आवश्यक पूर्तियाँ करें तथा अपने हस्ताक्षर कर महाविद्यालय में जमा करायें। परीक्षार्थी अपना नाम/पिता का नाम/माता का नाम हाईस्कुल की अंकसूची के अनुसार ही अंकित करें।